Aarey में जमकर हुआ प्रदर्शन, AAP नेता भी पहुंचे Aarey | Metro Car Shed | Save Aarey Forest |

2022-07-24 13

पिछले कुछ समय से आरे कॉलोनी के अंदर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। एक और रविवार और मुंबई के ग्रीन लंग में आरे कॉलोनी में विरोध का एक और दौर, जहां पर्यावरणविद एक बार फिर महाराष्ट्र सरकार के मौजूदा मेट्रो परियोजना के आदेश के विरोध में इकट्ठा हुए हैं। जब से महाराष्ट्र सरकार ने वह आदेश दिया है, प्रदर्शनकारी हर रविवार को अपनी चिंताओं और मांगों को उठाने के लिए इकट्ठा हो रहे हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यह परियोजना वन्यजीवों और प्राकृतिक संरक्षण को प्रभावित करेगी जो कि मुंबई के हरित फेफड़े का एक अभिन्न अंग है।

#SaveAarey #AareyForest #MetroCarShed #MumbaiMetro #AAP #BJP #Shivsena #AadityaThackeray #HWNews